श्रीनगर, 28 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में अधिकारियों ने ‘मिशन वापसी’ के तहत सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध छापेमारी की और इस संबंध में 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही पुलिस ने जन सुरक्षा कानून के तहत 21 लोगों पर मामला दर्ज किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर जिला प्रशासन ने मादक पदार्थों की आपूर्ति को रोकने के वास्ते शहर भर में छापेमारी की।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में बड़ी संख्या में मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद ऐजाज असद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल की निगरानी में चलाया गया।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.