scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशदिल्ली जल बोर्ड ने अब तक का सर्वाधिक जल उत्पादन किया: जैन

दिल्ली जल बोर्ड ने अब तक का सर्वाधिक जल उत्पादन किया: जैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को अपने सबसे ज्यादा जल उत्पादन के आंकड़े (95 करोड़ 60,00,000 गैलन प्रतिदिन) को छू लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई। सरकार ने कहा कि चंद्रावल जल संशोधन प्लांट में नए फिल्टर लगाने के कारण 10 करोड़ गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) का आंकड़ा पार हो सका।

दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि डीजेबी दिल्लीवासियों को चौबीस घंटे सात दिन पानी की आपूर्ति करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जैन ने एक बयान में कहा, “आज डीजेबी ने 956 एमजीडी जल का उत्पादन किया जो अब तक का सबसे ज्यादा है। नए जल फिल्टर लगाने से चंद्रवाल जल संशोधन प्लांट ने सौ एमजीडी के आंकड़े से ज्यादा जल उत्पादन करने में सफलता पाई। आमतौर पर, दिल्ली में औसत जल उत्पादन 940-945 एमजीडी होता है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली के जल उत्पादन में कई गुना वृद्धि हुई है और इस प्रदर्शन से पता चलता है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को चौबीस घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments