scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतराष्ट्रीय राजमार्गों पर 2021-22 में यातायात 7-9 प्रतिशत बढ़ेगा : क्रिसिल

राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2021-22 में यातायात 7-9 प्रतिशत बढ़ेगा : क्रिसिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान आवाजाही में उल्लेखनीय गिरावट की वजह से 2021-22 के पूरे साल में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल रोड यातायात में 7-9 प्रतिशत की मामूली वृद्धि होगी। क्रिसिल रेटिंग्स ने यह अनुमान लगाया है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष के निचले आधार प्रभाव के बावजूद चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात वृद्धि मामूली रहेगी।

क्रिसिल ने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में यातायात में उल्लेखनीय 5-7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पथकर दरों में बबढ़ोतरी से टोल रोड परिचालकों के राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी होगी।

क्रिसिल के अनुसार, पथकर में वृद्धि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति से संबद्ध है, जो 2021-22 के पहले 10 माह में ऊंची बनी हुई है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments