scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों से ‘छूट’ बंद करने को कहा

दिल्ली के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों से ‘छूट’ बंद करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने शहर में संचालित शराब की दुकानों को कीमतों में छूट और रियायतें देना बंद करने को कहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि छूट की वजह से शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं जिससे कोविड-19 का खतरा बढ़ सकता है।

आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर लाइसेंसधारकों को छूट या रियायतें बंद करने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाली शराब दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि शराब की खुदरा दुकानों द्वारा छूट की पेशकश की जा रही है जिससे भारी भीड़ जमा हो रही है। इससे कानून और व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है।’’

आदेश में कहा गया है कि छूट और रियायतों की वजह से बाजार में ‘अस्वस्थ’ व्यवहार को बढ़ावा मिल रहा है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments