मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपने रंजनगांव विनिर्माण संयंत्र से कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन 3,00,000वीं इकाई का उत्पादन पूरा किया। कंपनी ने नेक्सन की दो लाख इकाइयों का उत्पादन पिछले साल जून में पूरा किया था।
टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। इस मौके पर कंपनी ने एसयूवी नेक्सन के चार नए संस्करण भी उतारे हैं।
इन नए संस्करणों की कीमत (पेट्रोल इंजन के साथ) दिल्ली शोरूम में 11.51 लाख से 11.58 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा कि इनकी बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है और ये वाहन टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।
टाटा मोटर्स ने नेक्सन एसयूवी को 2017 में उतारा था। इसका इलेक्ट्रिक संस्करण नेक्सन ईवी जनवरी, 2020 में पेश किया गया था।
कंपनी ने कहा कि 13,500 ग्राहकों के साथ नेक्सन ईवी घरेलू बाजार में सबसे आगे है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 62 प्रतिशत से अधिक है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.