scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा लॉजिस्टिक्स 72 करोड़ रुपये में व्हिजार्ड का अधिग्रहण करेगी

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 72 करोड़ रुपये में व्हिजार्ड का अधिग्रहण करेगी

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लि. (एमएलएल) ने दूरदराज के क्षेत्रों तक डिलिवरी सेवाएं प्रदान करने वाली व्हिजार्ड में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी का 71.73 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

कंपनी के निदेशक मंडल की निवेश समिति ने 28 फरवरी को हुई बैठक में इस अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एमएलएल ने सोमवार को बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से उसके अंतिम छोर तक डिलिवरी सेवा प्रदान करने वाले मौजूदा कारोबार के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिये सेवाएं प्रदान करने के कारोबार ईडीईएल को लाभ होगा।

अधिग्रहण से महिंद्रा लाजिस्टिक्स के पास व्हिजार्ड की 60 प्रतिशत तक हिस्सेदारी आ जाएगी।

बयान के अनुसार, हैदराबाद की व्हिजार्ड डिजिटल कॉमर्स और दूरदराज के क्षेत्रों तक डिलिवरी के लिए शहर के भीतर वितरण नेटवर्क का परिचालन करती है। यह हर साल विभिन्न खंडों में छह करोड़ पैकेज को संभालती है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रामप्रवीन स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘इस भागीदारी से हमारी स्थिति और मजबूत होगी। हम ई-कॉमर्स और अन्य खंडों के ग्राहकों के लिए अपनी मौजूदा उपस्थिति को और मजबूत कर सकेंगे।’’

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments