कोलकाता, 28 फरवरी (भाषा) एवरेडी इंडस्ट्रीज पर नियंत्रण के लिए डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार खुली पेशकश लेकर आए हैं। बर्मन परिवार ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उन्होंने खुली पेशकश की है। इस हिस्सेदारी पर अभी शहर के बी एम खेतान ग्रुप का नियंत्रण है।
अधिग्रहण नियमन के तहत अनिवार्य खुली पेशकश की गई है। बर्मन ने एवरेडी के अतिरिक्त 5.26 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया है। इससे उनकी शेयरधारिता 25.11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
खेतान के पास फिलहाल इसकी 4.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.