scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशबिगड़े परिवहन व्यवस्था के कारण विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने में समय लग रहा है : गहलोत

बिगड़े परिवहन व्यवस्था के कारण विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने में समय लग रहा है : गहलोत

Text Size:

जयपुर, 28 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण परिवहन व्यवस्था बिगड़ी हुई है इसलिए विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने में अतिरिक्त समय लग रहा है।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल शाम को फोन पर बात होने के बाद यूक्रेन में भारतीय दूतावास के डिफेंस अटैची कोमोडोर संजय देशमुख ने वहां फंसे विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने अवगत करवाया कि युद्ध के कारण परिवहन व्यवस्था बिगड़ी हुई है इसलिए इन विद्यार्थियों को निकालने में अतिरिक्त समय लग रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दूतावास जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों को वहां से निकालने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए ट्रेन के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी भारतीय सुरक्षित देश वापस लौट आएंगे।’’

उन्होंने कहा कि कल देर रात यूक्रेन के खारकीव में फंसे अजमेर के किशोर गुरनानी से भी फोन पर बात हुई। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण वहां परिस्थितियां थोड़ी जटिल हैं पर वो अपने परिवार के साथ सकुशल हैं।

मुख्यमंत्री उम्मीद जतायी कि आशा करता हूं कि किशोर सपरिवार जल्दी ही भारत सुरक्षित लौटेंगे।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments