scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशदोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से सोमवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि11 यूक्रेन मोदी बैठक

भारतीयों को बाहर निकालने के प्रयासों में समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे चार मंत्री

नयी दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से बाहर निकालने के प्रयासों को तेज करने के लिए केंद्र ने सोमवार को फैसला किया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वी के सिंह निकासी अभियान में समन्वय करने तथा छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वि13 संरा यूक्रेन दूसरी लीड भारत

यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहा भारत

संयुक्त राष्ट्र: यूक्रेन पर रूस के हमले के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा का “आपातकालीन विशेष सत्र” आहूत करने को लेकर सुरक्षा परिषद में हुए मतदान में भारत ने भाग नहीं लिया, बहरहाल उसने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संकट को निपटाने के लिए कूटनीति और वार्ता के मार्ग पर लौटने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

वि3 यूक्रेन हमला हताहत

युद्ध में अभी तक 352 लोगों की मौत: यूक्रेन

कीव: यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं।

अर्थ19 मोदी बजट लीड गतिशक्ति

‘पीएम गतिशक्ति’ की आधुनिक बुनियादी ढांचे को और विकसित करने में अहम भूमिका होगी: मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘पीएम गतिशक्ति’ पहल बेहतर समन्वय एवं निगरानी के माध्यम से देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे को और विकसित करने में मदद करेगी।

दि14 विमान एआई यूक्रेन

यूक्रेन-रूस युद्ध: एअर इंडिया की पांचवी निकासी उड़ान 249 भारतीयों के साथ पहुंची दिल्ली

नयी दिल्ली: एअर इंडिया की पांचवी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंची।

दि13 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 8,013 नए मामले

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,013 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,24,130 हो गई। करीब दो महीने बाद संक्रमण के दैनिक मामले 10 हजार से कम सामने आए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,02,601 रह गई है।

प्रादे13 यूक्रेन दलाई

समस्याओं एवं असहमति का सबसे कारगर समाधान बातचीत ही है: दलाई लामा ने यूक्रेन संकट पर कहा

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश): तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने सोमवार को यूक्रेन संकट पर दुख व्यक्त किया और कहा कि बातचीत के जरिए ही समस्याओं एवं असहमति का सबसे सही समाधान निकाला जा सकता है।

चुनाव6 चुनाव मणिपुर मतदान प्रतिशत पूर्वाहन 11 बजे

मणिपुर विधानसभा चुनाव: 38 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.34 प्रतिशत मतदान

इंफाल: मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों के लिए सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 12.09 लाख मतदाताओं में से 27.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।

वि9 यूक्रेन रूस हेग

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ संरा की शीर्ष अदालत में जनसंहार का मामला दर्ज कराया

हेग: यूक्रेन ने रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में मामला दर्ज कराया है। यूकेन ने रूस पर जनसंहार की योजना बनाने का आरोप लगाया है, साथ ही अदालत से युद्ध को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने और रूस को क्षतिपूर्ति देने संबंधी निर्देश देने का भी आग्रह किया है।

वि4 रूस यूक्रेन परमाणु

पुतिन ने रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का दिया आदेश

कीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया,जिससे पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव और बढ़ गया है।

खेल11 खेल पैरालंपिक यूक्रेन

अब तक चीन नहीं पहुंचे यूक्रेन के 20 पैरालंपियन

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत शुरू हो रहे शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के लिए यूक्रेन पैरालंपिक टीम के 20 खिलाड़ियों में से एक भी बीजिंग नहीं पहुंचा है।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments