नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) ऑटो विनिर्माता किआ इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश स्थित अपने अनंतपुर संयंत्र में तीसरी पाली की शुरुआत के साथ सालाना तीन लाख इकाई की पूरी क्षमता तक उत्पादन बढ़ाया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि किआ इंडिया ने अगस्त 2019 में संयंत्र से बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया था।
कंपनी ने हाल में अनंतपुर संयंत्र से कुल पांच लाख इकाई आपूर्ति का आंकड़ा पार किया था, जिसमें चार लाख घरेलू बिक्री और एक लाख निर्यात शामिल था।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा कि किआ कारों पर प्रतीक्षा अवधि को कम करने और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी मांग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.