scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशभूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए बंद

भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए बंद

Text Size:

जम्मू, 28 फरवरी (भाषा) रणनीतिक रूप से अहम 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के पास सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन की वजह से, इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देश के बाकी हिस्सों को हर मौसम में कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली इस सड़क पर समरोली के पास देवल में तड़के करीब दो बजकर 45 मिनट पर भूस्खलन हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात (राष्ट्रीय राजमार्ग) शबीर अहमद मलिक ने बताया कि सड़क की सफाई करने वाली एजेंसी के लोगों और मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और रास्ते को यातायात के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर आज सुबह से जम्मू या श्रीनगर से किसी भी वाहन को राजमार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’’ मलिक ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से जम्मू जाने वाले करीब 300 ट्रक और कुछ यात्री वाहन फंस गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग बाधित होने की वजह से जम्मू-किश्तवाड-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात रोकना पड़ा है क्योंकि यह रास्ता भी समरोली से होकर गुजरता है।

उन्होंने बताया कि सैकड़ों यात्री वाहन जो श्रीनगर और डोडा-किश्तवाड़ सहित चेनाब घाटी के लिए निकले थे, उन्हें भी नगरोटा बाईपास और नरवाल सहित विभिन्न स्थानों पर रोकना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि काजीगुंड-बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी और रामबन में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से बंद हुए राजमार्ग को रविवार को ही यातायात के लिए खोला गया था।

एसएसपी ने बताया कि जम्मू की ओर जा रहे 300 ट्रकों को छोड़कर सैकड़ों वाहन रविवार को अपने गंतव्यों तक पहुंचे थे।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments