scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगूगल ने भारत में प्ले पास शुरू किया, बिना विज्ञापन 1,000 से अधिक ऐप की पेशकश

गूगल ने भारत में प्ले पास शुरू किया, बिना विज्ञापन 1,000 से अधिक ऐप की पेशकश

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) गूगल ने सोमवार को प्ले स्टोर में प्ले पास सेक्शन शुरू करने की घोषणा की, जिसमें एक निश्चित मासिक या वार्षिक शुल्क पर बिना विज्ञापन के 1,000 से अधिक ऐप और गेम की पेशकश की जाएगी तथा उनकी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच दी जाएगी।

प्ले पास संग्रह में गेम, पहेलियां या जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटेल जैसे जैसे एक्शन गेम्स शामिल होंगे।

इसके जरिए यूटर, यूनिट कन्वर्टर, ऑडियोलैब और फोटो स्टूडियो प्रो जैसे ऐप की पेशकश भी करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्ले पास 59 देशों के डेवलपर्स से 41 श्रेणियों में 1,000 से अधिक उच्च गुणवत्तापूर्ण और क्यूरेटेड संग्रह की पेशकश करेगा, जिसमें भारत के कई ऐप भी शामिल हैं। उपयोगकर्ता एक महीने के ट्रॉयल के साथ शुरुआत कर सकते हैं और 99 रुपये प्रति माह या 889 रुपये वार्षिक की सदस्यता ले सकते हैं। उपयोगकर्ता 109 रुपये में एक महीने की प्रीपेड सदस्यता का भी लाभ उठा सकते हैं।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments