नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसके असली कलपुर्जे भारत के 100 से अधिक शहरों में ऑनलाइन ऑर्डर पर उपलब्ध हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समय 2,000 से अधिक मारुति सुजुकी के असली कलपुर्जे ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इस पहल में अधिक उत्पादों को शामिल किया जाएगा।
खरीदार मारुति सुजुकी के असली कलपुर्जे वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं, और उन्हें घर पर इन्हें लगाने का विकल्प भी मिलता है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि बदलते समय और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के आधार पर ऑनलाइन खरीदारी तेजी से बढ़ रही है और इस पहल से ग्राहकों को असली कलपुर्जे आसानी से मिल सकेंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.