scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशभारतीय नौसेना क्षेत्र के छोटे देशों के लिए सुरक्षा साझेदार बनना चाहती है: एडमिरल आर हरि कुमार

भारतीय नौसेना क्षेत्र के छोटे देशों के लिए सुरक्षा साझेदार बनना चाहती है: एडमिरल आर हरि कुमार

Text Size:

विशाखापट्टनम, 27 फरवरी (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने रविवार को कहा कि भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में सभी छोटे देशों के लिए ‘तरजीही सुरक्षा साझेदार’ बनना चाह रही है।

कुमार ने कहा, ‘‘काफी समय से नौसेना इस क्षेत्र में सभी छोटे देशों के लिए तरजीही सुरक्षा साझेदार बनने की कोशिश करती आ रही है। साथ ही, जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आए तो वह सबसे पहले सहायता पहुंचाने वाला बनना चाहती है। ’’

‘मिलन-2022’ कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय नौसेना अपने मित्र पड़ोसियों के साथ विश्वास के उच्च स्तर पर पहुंच गयी है।

कुमार ने कहा कि ‘मिलन’ इस बात का परिचायक है कि कैसे भारत बतौर राष्ट्र आगे बढ़ा है और नौसेना कालांतर में विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि ‘मिलन’ हमारी नौसेना के विश्वास एवं क्षमता का भी परिचायक है।

उन्होंने कहा कि ‘मिलन’ के तीन फायदे हैं। पहला अन्य नौसेनाओं के साथ मिलकर अभियान चलाना, दूसरा- एक दूसरे की अच्छी पद्धतियां सीखना तथा नौसेनाओं के बीच विश्वास पैदा होना है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments