scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश : चार वर्षीय बालक 'बाल आरक्षक' नियुक्त

मध्य प्रदेश : चार वर्षीय बालक ‘बाल आरक्षक’ नियुक्त

Text Size:

कटनी (मध्य प्रदेश), 27 फरवरी (भाषा) कटनी जिले में चार वर्षीय एक बालक को अनुकंपा के आधार पर ‘बाल आरक्षक’ के रूप में नियुक्त किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गजेंद्र मरकाम को इस सप्ताह ‘बाल आरक्षक’ नियुक्त किया गया है। उसके पिता दिवंगत श्याम सिंह मरकाम नरसिंहपुर में पुलिस हेड कांस्टेबल (प्रधान आरक्षक) के पद पर थे।’’

कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि कटनी में ‘बाल आरक्षक’ के 6-8 पद हैं और नियमों के अनुसार गजेंद्र को 18 वर्ष की आयु एवं अपनी स्कूली शिक्षा पूरा करने तक एक नियमित आरक्षक का आधा वेतन मिलेगा।

केडिया ने बताया कि वह अपना अध्ययन जारी रखते हुए पुलिस के कामकाज से खुद को अवगत कराने के लिए सप्ताह में एक या दो बार कार्यालय में आयेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने कटनी पुलिस को गजेंद्र को यहां बाल आरक्षक के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा क्योंकि नरसिंहपुर में कोई पद खाली नहीं था। मध्यप्रदेश पुलिस में अनुकंपा के आधार पर बाल आरक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है।’’

भाषा रावत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments