बेंगलुरु, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद वह राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी को 2023 विधानसभा चुनाव में पुनः सत्ता में लाने के लिए काम करेंगे।
येदियुरप्पा रविवार को 79 वर्ष के हो गए। भाजपा के कद्दावर नेता ने विश्वास जताया कि भाजपा पुनः सत्ता में आएगी क्योंकि लोगों की भावनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, “मैं सत्ता में नहीं हूं फिर भी मेरे जन्मदिन पर दो हजार से तीन हजार लोगों ने आकर शुभकामनाएं दी। मैं उनके विश्वास और प्रेम का ऋणी हूं। विधानसभा सत्र के बाद, मैं फिर से राज्य का दौरा करूंगा और भाजपा को पुनः सत्ता में लाने के लिए जितना हो सकेगा उतना काम करूंगा।”
येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोग अब भी भाजपा के साथ हैं और वे कांग्रेस के ‘पाखंड’ का साथ नहीं देंगे क्योंकि वे उन्हें देख चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी। यह लोगों की भी इच्छा है। हम राज्यभर का दौरा करेंगे और इस दिशा में संगठित प्रयास करेंगे। हमें विश्वास है कि लोग हमें आशीर्वाद देंगे।”
कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र चार मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। येदियुरप्पा के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.