कोयंबटूर, 27 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक संगठन ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को ‘महाशिवरात्रि’ की शुभकामनाएं देते हुए अपने पत्र में कहा, ”आदियोगी मन, शरीर और विचारों की एकता की भावना विकसित करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं।”
फाउंडेशन की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘महाशिवरात्रि’ की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों की आध्यात्मिक प्रगति के लिए सद्गुरु के प्रयासों और पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण जीवन के उत्थान, शिक्षा व स्वास्थ्य पहल की सराहना की।
सद्गुरु ने मोदी को जवाब में लिखा, ”हम प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं…।”
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.