पुणे, 27 फरवरी (भाषा) पुणे में मुम्बई-बेंगलुरु राजमार्ग पर रविवार को एक निजी बस में लगी आग को बुझाने के दौरान 54 वर्षीय एक दमकल कर्मी झुलस गया।
एक अधिकारी ने बताया कि कोठरूड अग्निशमन केंद्र के दमकलकर्मी गजानन पाठरूडकर ड्यूटी के दौरान झुलस गये और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज ही उनका जन्मदिन है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ रात को दो बजकर आठ मिनट पर फोन आया कि जेजूरी से मुम्बई जा रही एक बस में आग लग गयी है। आग बुझाने के दौरान बस के डीजल टैंक से लपटें उठीं और पाठरूडकर झुलस गये। वह 20-22 फीसद झुलस गये हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है , लगता है आग शॉट सर्किट के कारण लगी।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.