scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशजल्द ही केरल में मछली पकड़ने वाली नौकाएं एलपीजी से चलेंगी

जल्द ही केरल में मछली पकड़ने वाली नौकाएं एलपीजी से चलेंगी

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी (भाषा) केरल सरकार ने जीवाश्म ईंधन से चलने वाली मछली पकड़ने वाली नौकाओं को एलपीजी से चलाने की पर्यावरण अनुकूल योजना शुरू की है।

सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजना ‘परिवर्तन’ के तहत इसकी शुरुआत की गई है। यह केरल राज्य तटीय क्षेत्र विकास निगम (केएससीएडीसी) और केंद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईएफटी) की संयुक्त पहल है।

केरल के मात्स्यिकी, बंदरगाह इंजीनियरिंग और संस्कृति मंत्री सजी चेरियन ने शु्क्रवार को विझिंजम में एलपीजी से मछली पकड़ने वाली नौका चलाने के परीक्षण की समीक्षा की।

मत्स्यपालन विभाग ने कहा कि परीक्षण में सामने आया कि एलपीजी के इस्तेमाल से 50 से 55 प्रतिशत तक ईंधन पर आने वाले खर्च को कम किया जा सकता है।

विभाग ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘परीक्षण हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के सहयोग से किया गया जिसने मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए विशेष सिलेंडर तैयार किया है।’’

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments