scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशशिवपुरी से ऊपर जंगल में फंसे ट्रैकर को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला

शिवपुरी से ऊपर जंगल में फंसे ट्रैकर को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला

Text Size:

देहरादून, 27 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में शिवपुरी के ऊपर जंगल में रास्ता भटक गए उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक टैकर को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने रविवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।

एसडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि सुबह शिवपुरी क्षेत्र के ऊपर तीन ट्रैकरों के फंसे होने की जानकारी मिली जिसके बाद उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में एक टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया ।

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि तीनों ट्रैकर शनिवार रात होटल से ट्रैकिंग करने के लिए गए थे जो रास्ता भटक गए । उन्होंने बताया कि इनमें दो किसी तरह रास्ता खोजते नीचे आ गए लेकिन एक ट्रैकर मार्ग से भटक गया ।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने लगातार छह घंटे की तलाश एवं बचाव अभियान के बाद ट्रैकर को ढूंढ लिया । उन्होंने बताया कि टैकर चलने में असमर्थ था इसलिए टीम ने उसे घने जंगल के लंबे एवं कठिन मार्ग पर पीठ पर उठा कर बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि सुरक्षित बाहर निकाले गए ट्रेकर की पहचान मेरठ के गांधी नगर निवासी 23 वर्षीय पर्व गर्ग के रूप में हुई है ।

उत्तराखंड पुलिस ने इस संबंध में एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है जिसमें ट्रैकर एसडीआरएफ टीम का उन्हें बचाने के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं ।

भाषा दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments