scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशदिल्ली में सोनू दरियापुर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली में सोनू दरियापुर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोनू दरियापुर गिरोह के 25 वर्षीय सदस्य को गिरफ्तार किया है। वह 2021 के हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान प्रिंस उर्फ सनी के तौर पर हुई है। वह द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाने में दर्ज हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, 29 अगस्त 2021 को, प्रिंस, उसके पिता अमित तुली और मां तरूणा तुली का शिकायतकर्ता से झगड़ा हो गया था और इसी दौरान प्रिंस ने पीड़ित पर गोलीबारी कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी अमित तुली और तरूणा तुली को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन प्रिंस छह महीने से ज्यादा समय से फरार था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि प्रिंस नजफगढ़ में अपने साथियों से मिलने आ रहा है जिसके बाद 25 फरवरी को उसे धर लिया गया।

डीसीपी ने बताया, “ पूछताछ में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और यह भी बताया कि वह सोनू दरियापुर गिरोह का सदस्य है। वह और उसके साथी बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में 2019 के हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त थे।”

भाषा

नोमान सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments