scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशयूक्रेन से अब तक असम के छह विद्यार्थियों को निकाला गया : सरकार

यूक्रेन से अब तक असम के छह विद्यार्थियों को निकाला गया : सरकार

Text Size:

गुवाहाटी, 27 फरवरी (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे असम के छह विद्यार्थियों सहित अन्य भारतीयों को अब तक निकाला जा चुका है और वे अलग-अलग उड़ानों से नयी दिल्ली और मुंबई पहुंच चुके हैं। राज्य प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी।

असम सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन में फंसे राज्य के सभी लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुंबई और नयी दिल्ली स्थित असम भवन में राज्य के विद्यार्थियों को लाया गया है और उन्हें घर भेजने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था की जा रही है।

बयान के मुताबिक यूक्रेन से असम के जिन छात्रों को निकाला गया है उनके नाम तन्मयी पराशर, सिया दास, डेजी बासुमतारी और कृतिका बसंत (सभी गुवाहाटी से), अनुराग भुइयां (गोहपुर निवासी) और हिमाश्री ककाती (निवासी सुआलकुची) है।

बयान के मुताबिक पराशर और दास मुंबई लौटे और वहां स्थित असम भवन में रह रहे हैं और असम सरकार के अधिकारी उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अन्य के दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचाने पर यहां स्थित असम भवन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

बयान के मुताबिक, ‘‘टिकट की व्यवस्था असम सरकार द्वारा की जा रही है।’’ राज्य सरकार ने बताया कि असम के लौटे छात्र यूक्रेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे थे।

बयान में कहा गया कि असम सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है ताकि विद्यार्थियों की बिना परेशानी सुरक्षित वापसी हो सके।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी ट्वीट कर राज्य के विद्यार्थियों की वापसी की जानकारी दी।

सरमा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘सुआलकुची के बोंगसहर निवासी हिमाश्री ककाती और गुवाहाटी के मालीगांव निवासी डेजी बासुमतारी जो दोनों यूक्रेन के यूजेडएचएनयू में चिकित्सा की पढ़ाई करते हैं उन्हें विदेश मंत्रालय द्वारा युद्धग्रस्त देश से निकाला गया और वे आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचे। उनकी अगवानी असम सरकार के अधिकारियों ने असम भवन में की।’’

सरमा ने शनिवार रात ट्वीट किया, “हम हमारे विद्यार्थियों-तन्मयी और सिया का स्वागत करते हैं, जिन्हें यूक्रेन से सुरक्षित निकाला गया और जो अभी मुंबई पहुंची हैं।”

उन्होंने बताया कि कि मुंबई में असम भवन के अधिकारी ने छात्राओं की अगवानी की और दोनों के वहां ठहरने तथा गुवाहाटी लौटने के प्रबंध किए जा रहे हैं।

भाषा धीरज नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments