scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशमप्र : किशोर कुमार की जन्म तिथि पर खंडवा शहर का 'गौरव दिवस' मनाने का प्रस्ताव

मप्र : किशोर कुमार की जन्म तिथि पर खंडवा शहर का ‘गौरव दिवस’ मनाने का प्रस्ताव

Text Size:

खंडवा (मप्र), 27 फरवरी (भाषा) खंडवा प्रशासन ने प्रख्यात पार्श्व गायक व हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्म तिथि 4 अगस्त पर खंडवा शहर का ‘गौरव दिवस’ मनाने का प्रस्ताव पेश किया है।

कुमार का जन्म चार अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था, जो राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 255 किलोमीटर दूर है।

खंडवा के जिलाधिकारी अनूप सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खंडवा के इतिहास, पुराने शिलालेख और गजेटियर में प्रमाण नहीं मिल सका कि खंडवा शहर कब अस्तित्व में आया था, इसीलिए किशोर कुमार की जन्म तारीख चार अगस्त को गौरव दिवस के रूप में मनाने पर सहमति बनी है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विचार मंथन के बाद खंडवा शहर का गौरव दिवस दिवंगत किशोर कुमार की जन्म तिथि चार अगस्त को मनाने पर सहमति बनने के बाद यह प्रस्ताव इंदौर संभागायुक्त को अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है।’’ खंडवा जिला इंदौर संभाग में आता है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ फरवरी को नर्मदा जयंती के दिन सीहोर जिले स्थित अपने गृह ग्राम जैत से प्रदेश के सभी गांव और शहरों का जन्म-दिन ‘गौरव दिवस’ के रूप में वर्ष में एक दिन मनाने की शुरूआत की है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में प्रदेश के सभी गांव और शहरों का जन्म-दिन ‘गौरव दिवस’ के रूप मनाने की घोषणा की थी।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments