scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएआईएएचएल के लिए सरकार को मौद्रिकरण अधिकारी की तलाश

एआईएएचएल के लिए सरकार को मौद्रिकरण अधिकारी की तलाश

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार को एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) की अचल संपत्तियों के साथ-साथ भूमि के प्रबंधन और मौद्रिकरण के लिए एक अधिकारी की तलाश है। एआईएएचएल की जमीन और अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 14,000 करोड़ रुपये है।

इस जिम्मेदारी को संभालने वाले व्यक्ति का पद ‘संपत्ति और मौद्रिकरण अधिकारी’ होगा और वह एआईएएचएल के निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेगा। एआईएएचएल का गठन 2019 में एयर इंडिया की ऋण और गैर-प्रमुख संपत्तियों की देखरेख के लिए किया गया था।

एयर इंडिया का इस साल जनवरी में टाटा समूह ने अधिग्रहण कर लिया था।

एयर इंडिया की भूमि, भवन समेत गैर-प्रमुख संपत्तियों की कीमत 14,718 करोड़ रुपये है और ये सब अभी एआईएएचएल के अधीन हैं। मौद्रिकरण अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। इस पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि सात मार्च है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments