scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशबुखारेस्ट से 198 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना

बुखारेस्ट से 198 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि रोमानिया की राजधानी बखारेस्ट से 198 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही चौथी उड़ान रविवार को भारत के लिए रवाना हो गयी है।

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के साथ लगती सीमा चौकियों के जरिए निकाल रहा है।

शनिवार शाम को 219 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची थी। दूसरी उड़ान 250 नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली पहुंची।

एअर इंडिया की तीसरी उड़ान करीब 240 भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से दिल्ली रवाना हो गयी है। भारत ने इस निकासी अभियान को ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम दिया है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ऑपरेशन गंगा की चौथी उड़ान बुखारेस्ट से रवाना हो गयी है। भारत के 198 नागरिक दिल्ली लौट रहे हैं।’’

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘ऑपरेशन गंगा की तीसरी उड़ान 240 भारतीय नागरिकों को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है।’’

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments