पणजी, 26 फरवरी (भाषा) गोवा-दमन के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने राज्य के ईसाई समुदाय से कहा है कि वे दो मार्च को रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त होने और शांति के लिए प्रर्थना करें।
उन्होंने कहा कि रूस द्वारा पड़ोसी यूक्रेन के खिलाफ शुरू की गई सैन्य कार्रवाई से पूरी दुनिया स्तब्ध है और यह विश्व शांति को खतरे में डाल रहा है।
फादर फेर्राओ ने कहा, ‘‘शांति के राजकुमार के अनुयायी होने के नाते इस विकट स्थिति से हम अलग नहीं रह सकते हैं। हमें अपने आध्यात्मिक अस्त्रों..प्रार्थना और बलिदान से खुद को लैस करने की जरूरत है। हम आने वाले बुधवार को देखते हैं जो प्रार्थना के लिए विशेष दिन है। हमें प्रार्थना शुरू करने और इसे जारी रखने की जरूरत है क्योंकि हर बीतते दिन के साथ संघर्ष जारी है और इसमें कमी आने का कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहा।’’
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.