देहरादून, 26 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि रूस के हमले के कारण यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे राज्य के लोगों को पोलैंड और अन्य उपलब्ध मार्गों से सुरक्षित वापस लाने के प्रयास जारी हैं।
धामी ने यहां पत्रकारों से कहा, ”यूक्रेन में फंसे 188 लोगों के माता-पिता और रिश्तेदारों ने अब तक उनके बारे में टोल फ्री नंबरों पर जानकारी प्रदान की है। क्योंकि यूक्रेन में संकट के बाद उड़ानों का संचालन को निलंबित कर दिया गया है, इसलिये पोलैंड और अन्य देशों के माध्यम से उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। ”
धामी ने कहा, ”हम विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं। मैंने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की। उन्होंने हमें यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड से सभी लोगों को सुरक्षित निकालने का आश्वासन भी दिया।”
उत्तराखंड के बड़ी संख्या में छात्र यूक्रेन के शहरों जैसे कीव, लविव और खार्कीव में पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी सलामती को लेकर अभिभावक और माता-पिता चिंतित हैं।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.