scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशगोल्ड डकैती कांड के सरगना को रविवार तक आगरा ला सकती है पुलिस

गोल्ड डकैती कांड के सरगना को रविवार तक आगरा ला सकती है पुलिस

Text Size:

आगरा (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) आगरा के थाना कमलानगर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से 19.5 किलोग्राम सोना लूटने के मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ लाला, उसके भाई और मां को कोलकात्ता से ट्रांजिस्ट रिमांड पर एसटीएफ और पुलिस कल यानी रविवार तक लेकर आ सकती है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बैंक डकैती के सरगना लाला को उसके भाई और मां के साथ पुलिस ने कोलकात्ता के 24 परगना से गिरफ्तार किया तथा वह तीनों ट्रांजिस्ट रिमांड मिलने के बाद कल तक आगरा ला सकती है।

सिंह के अनुसार लाला फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर है, उसे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस के मुताबिक कमलानगर हाईवे पर 17 जुलाई 2021 को बदमाशों ने लूट कर वारदात को अंजाम दिया था। गोल्ड डकैती में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने उसी दिन मार गिराया था,जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

एसएसपी ने बताया कि लूटकांड का मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ लाला आठ माह से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि नरेंद्र उर्फ लाला और उसके भाई और मां को ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेने के लिए आगरा पुलिस ने संबंधित कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड स्वीकृत होने के बाद तीनों को आगरा लाया जायेगा।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments