scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशरूस-यूक्रेन युद्ध से गरीब वर्ग और दूरदराज के इलाके बुरी तरह प्रभावित होंगे : अब्दुल्ला

रूस-यूक्रेन युद्ध से गरीब वर्ग और दूरदराज के इलाके बुरी तरह प्रभावित होंगे : अब्दुल्ला

Text Size:

श्रीनगर, 26 फरवरी (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भारत सहित पूरी दुनिया पर होगा क्योंकि इससे महंगाई बढेगी और देश के गरीब वर्ग और दूरदराज के इलाके बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन के हालात का भारत पर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर असर होगा। जैसे ही चुनाव संपन्न होंगे, आप तेल की कीमतों में वृद्धि देखेंगे क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इससे सभी वस्तुओं की कीमत पर असर होगा।’’

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं, वे अधिक प्रभावित होंगे। महंगाई बढ़ेगी और गरीबों के लिए सम्मान और स्वाभिमान से गुजर बसर करना मुश्किल होगा। जम्मू-कश्मीर में यह हमें बुरी तरह से प्रभावित करने वाला है, यहां तक कि जीना मुश्किल होगा।’’

अब्दुल्ला ने कहा कि भारत इलाके में यथाशीघ्र शांति चाहता हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि रूस का यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपना ही तर्क है।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली का इस स्थिति और इससे निकलने को लेकर अपना ही नजरिया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के मुद्दे पर हुए मतदान के दौरान भारत की अनुपस्थिति के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि इस पर केंद्र सरकार को जवाब देना है, ‘‘मैं भारत सरकार का हिस्सा नहीं हूं।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments