scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलइशांत ने केवल नौ ओवर डाले, दिल्ली क्वार्टरफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर

इशांत ने केवल नौ ओवर डाले, दिल्ली क्वार्टरफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) इशांत शर्मा ने अपने पहले स्पैल में एक विकेट झटका लेकिन नौ ओवर में कहीं भी दमदार नहीं दिखे जिससे नजीम सिद्दिकी और कुमार सूरज के शतकों से झारखंड ने दिल्ली को ग्रुप एच रणजी ट्राफी मैच से बाहर करने की कगार पर पहुंचा दिया।

झारखंड ने तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 288 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 315 रन की कर ली और उसने तीन अंक लगभग निश्चित कर लिये हैं। टीम शायद अंतिम दिन एक घंटे और बल्लेबाजी करेगी ताकि दिल्ली का महज पांच घंटे में लक्ष्य का पीछा करने का कोई भी मौका खत्म हो जाये।

अगर दिल्ली को एक अंक मिलता है तो वे केवल थ्योरी के हिसाब से ही बने रहेंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में बोनस अंक सहित सात अंक भी उसे तमिलनाडु को पछाड़ने के लिये काफी नहीं होंगे।

सुबह के सत्र में जोंटी सिद्धू (79) बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम का पांचवां शिकार बने और दिल्ली की टीम 224 रन पर सिमट गयी जिससे झारखंड केा 27 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।

दिन के पहले सत्र में दिल्ली ने अच्छी वापसी की और झारखंड के 67 रन पर चार विकेट झटक लिये जिसमें नवदीप सैनी और इशांत ने शुरूआती स्पैल में अच्छी गेंदबाजी की।

लेकिन सिद्धिकी (110 रन, 177 गेंद, 13 चौके) और सूरज ( नाबाद 129 रन, 17 चौके और तीन छक्के) ने जब अच्छी साझेदारी बनाना शुरू किया तो दूसरे सत्र में दिल्ली के गेंदबाजों का असर कम होने लगा। नदीम की तुलना में बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा गेंदबाजी में सपाट दिखे।

इशांत ने फिर दो और छोटे स्पैल डाले लेकिन वह लय में नहीं दिखे। वहीं टीम के आफ स्पिनर ललित यादव और नीतिश राणा भी रंग में नहीं दिखे।

वहीं एक अन्य मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 470 रन पर घोषित करने के बाद छत्तीसगढ़ के स्टंप तक 257 रन पर आठ विकेट झटक लिये थे।

छत्तीसगढ़ को फॉलोऑन से बचने के लिये अब भी 64 रन की दरकार है। उसके लिये कप्तान हरप्रीत भाटिया ने नाबाद 145 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला।

अंतिम दिन तमिलनाडु अगर जीत जाता है तो उसे पूरे छह अंक मिल जायेंगे और वह झारखंड के खिलाफ मैच से पहले नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच जायेगा। छत्तीसगढ़ ने पहला मैच जीता था जिससे उसे इस मैच को बचाने की जरूरत है जिससे वह सात अंक से शीर्ष पर रहेगा।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments