scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलभारतीय निशानेबाजी दल कई नये चेहरों के साथ साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए तैयार

भारतीय निशानेबाजी दल कई नये चेहरों के साथ साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए तैयार

Text Size:

काहिरा, 26 फरवरी (भाषा) तोक्यो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई नये निशानेबाजों के साथ 34 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी दल सोमवार के यहां शुरू होने वाले साल के पहले आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए तैयार है।

इस प्रतियोगिता का आगाज पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन रिले से शुरू होगा। इसका समापन सात मार्च को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता होगा।

तोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय टीम की यह पहली प्रतियोगिता है जिसमें ओलंपिक में भाग लेने वाले निशानेबाजों के साथ कई नये चेहरे हैं।

पुरुषों की एयर राइफल टीम  का नेतृत्व तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले दिव्यांश सिंह पंवार करेंगे, जिसमें रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल और सृंजॉय दत्ता पदक के दावेदारों की तिकड़ी को पूरा करेंगे।

रुद्राक्ष और दत्ता पहली बार सीनियर भारतीय टीम में शामिल हुए है। उन्होंने पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था, जहां रुद्राक्ष ने रजत पदक जीता था।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल  संघ (एनआरएआई) के महासचिव के सुल्तान सिंह ने प्रतियोगिता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि हमारी टीम काहिरा में देश के लिए उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करेगी। टीम में बहुत सारे युवा चेहरे हैं, जिनमें प्रतिभावान निशानेबाजों के साथ-साथ अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। ऐसे में हमें विश्वास है कि आईएसएसएफ आयोजनों में हमारा अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा।।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय सत्र को अच्छी तरह से शुरू करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पूरे वर्ष के लिए आत्मविश्वास बढ़ाता है। हम सभी कोचों, फिजियो और एथलीटों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे इस अवसर का पूरा फायदा उठाकर देश को गौरवान्वित करेंगे।’’

अनुभवी भारतीय कोच और पूर्व निशानेबाज समरेश जंग ने कहा, ‘‘ यह एक नया सत्र है, बहुत सारे नये चेहरे हैं और उम्मीद है कि यह भारतीय निशानेबाजी के लिए एक नयी शुरुआत होगी।’’

टूर्नामेंट में पदक की पहली स्पर्धा सोमवार को होगी, जहां पुरुष और महिला दोनों एयर राइफल फाइनल का आयोजन होना हैं।

इस वैश्विक प्रतियोगिता में 60 देशों के 500 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।, जिसमें 20 स्पर्धायें में निशानेबाज पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments