नई दिल्ली: आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस की जंग जारी है. वहीं रूस लगातार बमबारी कर रहा है और यूक्रेन के कई शहरों में भयानक तबाही मचा चुका है. दूसरी ओर यूक्रेन की 36 साल की महिला सांसद किरा रुडिक ने एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उस तस्वीर में वो बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.
दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो यूक्रेन में हैं और लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. वही ज़ेलेंस्की ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है.
Ukrainian President Zelenskyy does a selfie video from Kyiv, says Ukrainians keep fighting: Reuters pic.twitter.com/rgG10lTxwQ
— ANI (@ANI) February 26, 2022
महिला सांसद ने उठाई बंदूक
शनिवार को यूक्रेन की महिला सांसद किरा रुडिक ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की जिसमें वह बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.
उन्होंने लिखा, ‘कलाश्निकोव’ का उपयोग करना सीख लिया है और ‘हथियार उठाने के लिए तैयार हैं’. कुछ दिन पहले तक हमने इस हालात के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन हमारी महिलाएं हमारे पुरुषों की तरह ही हमारी मिट्टी की रक्षा करेंगी.
I learn to use #Kalashnikov and prepare to bear arms. It sounds surreal as just a few days ago it would never come to my mind. Our #women will protect our soil the same way as our #men. Go #Ukraine! ?? pic.twitter.com/UbF4JRGlcy
— Kira Rudik (@kiraincongress) February 25, 2022
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि पोखरण 1 के समय बुद्ध क्यों मुस्कुराए थे, यदि नहीं तो यूक्रेन को देखिए
एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ‘जरूरत पड़ी तो हम गोलियां चलाएंगे. हम जिसे प्यार करते हैं उसकी रक्षा के लिए, अपनी मिट्टी की रक्षा के लिए, अपने देश की रक्षा के लिए.
Talking to #CNN regaring the events in #Kyiv. We had at least 8 #airstrikes for the last 2 days. Need #NATO forces to state a no-fly zone here. pic.twitter.com/CkJJxe0cD6
— Kira Rudik (@kiraincongress) February 25, 2022
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि यह मेरा देश, मेरी धरती है और मेरा शहर है. इसके लिए हम अंतिम सांस तक लेड़ेंगे.
I planned to plant tulips and daffodils on my backyard today. Instead, I learn to fire arms and get ready for the next night of attacks on #Kyiv. We are not going anywhere.
This is our #city, our #land, our soil. We will fight for it. So next week I can plant my flowers. Here. pic.twitter.com/TCMGogKVt5
— Kira Rudik (@kiraincongress) February 26, 2022
कौन है किरा रुडिक
36 साल की यूक्रेन सांसद किरा रुडिक रिंग कंपनी की सीओओ के तौर पर काम कर चुकी है, जिसे बाद में अमेजन ने अधिकृत कर लिया था. रुडिक 2016 से 2019 तक इस कंपनी से जुड़ी रहीं. किरा कंप्यूटर साइंस में बैचलर और आईटी में मास्टर डिग्री हासिल की है.
हम हथियार नहीं डालेंगे
एक वीडियो में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘हम अपने हथियार नहीं डालेंगे. हम अपने राज्य की रक्षा करेंगे.’ इस लड़ाई में अब तक 198 यूक्रेनी नागरिक मारे गए है, जबकि सैकड़ों जख्मी है.
आवासीय इमारतें को बनाया
रूस कीव में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, कुछ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहे है. पिछले 3 दिनों में लाखो लोगो दूसरे राज्यों में शरण लेने को मजबूर है , वही कई लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकर्स में छुपे हुए है. लोगो को अब खाने और दवाइयों की कमी हो रही है.
रॉयटर्स के हवाले से खबर के मुताबिक यूक्रेन के कीव में एक आवासीय इमारत में आज एक मिसाइल दागी गई थी. गृहमंत्री के एक सलाहकार ने कहा कि इसमें कोई भी मारा नहीं गया है.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के विनती करने पर यूक्रेन में अन्य कई नागरिकों और नेताओं ने भी रूस से मुकाबले करने के लिए हथियार उठा लिए हैं.
यूक्रेन घुटने टेकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन का कहना है कि वह आखिरी दम तक लड़ता रहेगा.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ PM Modi समेत जर्मनी, हंगरी का मांगा सपोर्ट