scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु में देशी बम बरामद, दो लोग गिरफ्तार

तमिलनाडु में देशी बम बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

इरोड (तमिलनाडु), 26 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु पुलिस ने कहा है कि उन्होंने खरगोशों और अन्य छोटे जंगली जानवरों के शिकार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले देशी बम रखने के मामले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया, जांच करने पर उस व्यक्ति के पास देशी बमों का एक थैला मिला जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह, एक अन्य घटना में पुलिस ने 29 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा है और उसके पास से जंगली जानवरों का शिकार करने में इस्तेमाल होने वाला देशी बम जब्त किया।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments