कोयंबटूर, 26 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी ने शनिवार को कहा कि हाल में संपन्न नगर निकाय चुनावों में 96 प्रतिशत वोट हासिल कर द्रमुक ने साबित कर दिया है कि कोयंबटूर जिला अब अन्नाद्रमुक का गढ़ नहीं रहा, बल्कि यह अब द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का किला है।
मंत्री ने यहां नवनिर्वाचित सदस्यों की एक बैठक के इतर संवाददाताओं से कहा कि अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) कार्यकर्ताओं और मीडिया के एक वर्ग ने जिले को पार्टी के गढ़ के रूप में चित्रित किया था, लेकिन लोगों ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को वोट देकर इसे स्टालिन का गढ़ बना दिया।
उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक की पिछली सरकार ने शहर में कोई सुविधा प्रदान नहीं की थी। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए आवंटित धन को दूसरे कार्यों में लगाया गया था और इस गलती को अब द्रमुक ठीक करेगी।
उन्होंने कहा कि महापौर बनने का लक्ष्य रखने वालों की सूची मांगी गई है और इसे मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
भाषा सुरेश देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.