scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशबांदा में सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत

बांदा में सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत

Text Size:

बांदा (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनिहा पुरवा में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चित्रकूट से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर जमुनिहा पुरवा के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉला से टकरा गई, जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत गयी, जबकि तीन अन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कार चालक शिवदास को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है तथा मृतकों की पहचान गुफरान (35), मुशर्रफ (22), समशुल हुसैन (20), अनवर उर्फ टिल्लू (22) और रिंकू (22) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अभिनंदन ने बताया कि हादसे के शिकार लोग चित्रकूट से उरई-जालौन शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments