नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय मुक्केबाज नंदिनी (81 किग्रा से अधिक) को बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कजाखस्तान की पूर्व विश्व चैम्पियन लज्जात कुंगेबाएवा से 0-5 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अब भारतीयों में पूर्व युवा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) ही बचे हैं जो अपने वजन वर्गों के फाइनल में पहुंच चुकी हैं और रविवार को फाइनल खेलेंगी।
नीतू का सामना इटली की एरिका प्रिसयांदारो से होगा जबकि जरीन यूक्रेन की तेतियाना कोब के सामने होंगी।
जरीन ने तोक्यो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता बुसे नाज काकिरोग्लू को और नीतू ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को हराया था।
भारत ने पिछले चरण में दो पदक जीते थे जिसमें दीपक कुमार ने रजत और नवीन बूरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया था।
पुरूष टीम का प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा जिसमें सात में से कोई भी पदक दौर में नहीं पहुंच सका।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.