scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशभोपाल में तेज रफ्तार कार ने चार महिला आरक्षकों को टक्कर मारी, तीन की हालत गंभीर

भोपाल में तेज रफ्तार कार ने चार महिला आरक्षकों को टक्कर मारी, तीन की हालत गंभीर

Text Size:

भोपाल, 26 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के भोपाल में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने चार महिला आरक्षकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों में से तीन की स्थिति गंभीर है।

शहर के टीटी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे चार महिला आरक्षक ड्यूटी खत्म होने के बाद टॉकीज में फिल्म देखकर पैदल वापस लौट रही थीं तभी देर रफ्तार कार ने उन्हें डिपो चौराहे के पास टक्कर मार दी। हादसे में घायल चारों महिला आरक्षकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि महिला आरक्षक हाल ही में स्थानांतरित होकर भोपाल आयी थीं और फिलहाल यहां ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा दिमो प्रशांत गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments