जींद, 25 फरवरी(भाषा) हरियाणा के जींद जिले के गढी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव में किराए पर रह रही महिला के साथ दो व्यक्तियों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया । गढी थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गढ़ी थाना इलाके के गांव में मकान किराए पर लेकर रह रही है और कल देर रात को गांव उझाना निवासी मैदा तथा बारू उसके घर में घुस आए और उसके साथ दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पहले मैदा ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की थी। गढी थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मैदा तथा बारू के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.