scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ‘कोक्लियर इंप्लांट’ को भी शामिल किया जाएगा : गहलोत

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ‘कोक्लियर इंप्लांट’ को भी शामिल किया जाएगा : गहलोत

Text Size:

जयपुर, 25 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि 2022-23 के बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा के साथ योजना में कई गंभीर बीमारियों से जुड़े इंप्लांट एवं ट्रांसप्लांट के साथ ‘कोक्लियर इंप्लांट’ को भी शामिल किया जाएगा।

गहलोत ने ट्विटर पर लिखा कि इससे हजारों बच्चों को बिना किसी खर्च के एक नया जीवन मिल सकेगा। अंतरराष्ट्रीय ‘कोक्लियर इंप्लांट’ दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान ‘कोक्लियर इंप्लांट’ की तकनीक के बारे में मुझे जानकारी मिली। इस पर त्वरित फैसला करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से ‘कोक्लियर इंप्लांट’ के लिए राशि जारी करने का प्रावधान किया गया था।’’

उन्होंने कहा कि इससे इस वर्ष 24 फरवरी तक लगभग 55 करोड का खर्च आया है जिससे 1,111 बच्चों को सुनने की क्षमता मिल सकी और वो आज सामान्य जीवन जी पा रहे हैं। अब हमारी चिरंजीवी योजना में ‘कोक्लियर इंप्लांट’ शामिल होने से इसका लाभ अधिक जरूरतमंद बच्चों तक पहुंच सकेगा।

‘कोक्लियर इंप्लांट’ ऐसा उपकरण है, जिसे सर्जरी के जरिये कान के अंदरूनी हिस्से में लगाया जाता है इसका उपयोग आवाज़ को सुनने की असमर्थता को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया को ‘कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी’ कहा जाता है।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments