scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनोएडा में गांजा के साथ पांच गिरफ्तार

नोएडा में गांजा के साथ पांच गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 25 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को एसटीएफ (नोएडा यूनिट) तथा थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 32 किलो गांजा बरामद किया है । गिरफ्तार किये गये लोगों में एक महिला भी शामिल है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिल रही थी कि विशाखापट्टनम से गांजा लाकर एक गिरोह के लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा तथा थाना सेक्टर 113 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए परथला गांव के पास से आज दोपहर को राजेश यादव, गुरमीत यादव, रजनीश यादव, गौतम कुमार तथा सरिता को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 32 किलो गांजा बरामद किया है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग विशाखापट्टनम से ट्रेन के माध्यम से गांजा लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे थे तथा वहां से लोग परथला गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि परथला गांव से ये लोग गाजा बेचने के लिए दिल्ली निकल रहे थे तभी इनकी गिरफ्तारी हुई है।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments