scorecardresearch
Thursday, 17 October, 2024
होमदेशअन्य देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के अभियान

अन्य देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के अभियान

Text Size:

(शाह इमरान अहमद और मनोज राममोहन)

नयी दिल्ली/मुम्बई, 25 फरवरी (भाषा) पिछले कई दशकों के दौरान जब भी संघर्ष के दौरान दूसरे देशों से भारतीयों को निकालने का सवाल उठा है तो एयर इंडिया ने अहम भूमिका निभाई है।।

एयर इंडिया के पास किसी नागरिक विमानन कंपनी द्वारा अन्य देशों में फंसे लोगों को वहां से निकालने का सबसे बड़ा अभियान चलाने की विशिष्ट पहचान रही है और वह इस सिलसिले में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में जगह पा चुकी है। सन् 1990 में कुवैत पर इराक के हमले के बाद एक लाख से अधिक लोगों को कुवैत से निकालने पर एयर इंडिया को यह विशिष्ट पहचान मिली।

सन् 1994 के बाद एयर इंडिया द्वारा अन्य देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाये गये कुछ कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

..मई, 1994 –संकट ग्रस्त यमन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मस्कट के रास्ते यमन की राजधानी सना के लिए मुम्बई से विशेष उड़ानें संचालित की गयीं।

.. सितंबर, 1996 –एयरइंडिया ने उन भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन एमनेस्टी एयरलिफ्ट’ चलाया जिनके पास संयुक्त अरब अमीरात में वैध परमिट नहीं थे।

..अक्टूबर, 1997–उसने उन भारतीयों को निकाला जो क्षमादान समय सीमा खत्म होने से पहले सऊदी अरब से जाने के लिए बाध्य कर दिये गये थे।

…जुलाई, 2006 –वह साइप्रस के लारनाका के रास्ते लेबनान से भारतीयों को वापस लायी।

…मार्च, 2011–मिस्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद काहिरा से 11,345 फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए उसने विशेष उड़ानें संचालित कीं।

…अगस्त, 2014–लीबिया एवं माल्टा से 1200 से अधिक फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए ट्यूनीशिया के डजेर्बा के लिए उड़ानें संचालित की गयीं।

..अप्रैल, 2015–उसने यमन की राजधनी सना में फंसे भारतीयों एवं अन्य नागरिकों को निकालने के लिए उड़ानें संचालित कीं।

..जनवरी एवं फरवरी, 2020– कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद एयरलाइन ने चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उड़ानों का संचालन किया।

..मई, 2020- एयरलाइन सात मई से वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का संचालन कर रही है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments