मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी और एशियाई मुद्राओं की मजबूती के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे बढ़कर 75.28 पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.31 के स्तर पर मजबूत खुली और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 75.28 पर पहुंच गई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, और निवेशकों ने पूर्वी यूरोप के ताजा घटनाक्रम पर नजर बनाए रखनी होगी।
रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के बाद बृहस्पतिवार को रुपया 99 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.60 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.78 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.40 प्रतिशत बढ़कर 101.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.