scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशशिवपुरी में संचालित हो रहे अवैध बीच कैंप पर कार्रवाई शुरू

शिवपुरी में संचालित हो रहे अवैध बीच कैंप पर कार्रवाई शुरू

Text Size:

ऋषिकेश, 24 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के शिवपुरी इलाके में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों को धता बताते हुए गंगा नदी के तट पर संचालित हो रहे अवैध बीच कैंप को हटाने की कार्रवाई बृहस्पतिवार को शुरू कर दी गयी ।

नरेंद्रनगर के उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अब तक ऐसे करीब 20 कैंप को हटाया जा चुका है।

यह कार्रवाई टिहरी की जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव के आदेश पर की गयी है ।

इससे पहले, नरेंद्र नगर के प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान ने श्रीवास्तव को एक पत्र लिखकर उनका ध्यान प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन करते हुए शिवपुरी में संचालित हो रहे अवैध बीच कैंप गतिविधियों की ओर दिलाया था।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments