नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) एनआईए ने मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में बृहस्पतिवार को आतंकवादी समूह हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के मुख्य भर्तीकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रमुख जांच एजेंसी ने तमिलनाडु के जियाउद्दीन बकावी को गिरफ्तार किया है।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला इस्लामिक स्टेट या खलीफा का शासन कायम करने और कट्टरपंथी इस्लामी प्रचारक तकी अल-दीन-अल-बानी द्वारा लिखित संविधान को लागू करने के लिये युवाओं के कट्टरपंथी बनाने से संबंधित है। इसके तहत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की शाखा एचयूटी के सदस्यों के लिये गुप्त ‘बयान’ कक्षाएं आयोजित की जाती थीं।
अल-नबानी एचयूटी का संस्थापक है।
मामला मूल रूप से मदुरै में दर्ज किया गया था, एनआईए द्वारा इसे फिर से पंजीकृत किया गया था और पिछले साल अप्रैल में जांच शुरू की गई। इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारी ने कहा कि बकावी तमिलनाडु के तंजावुर, मदुरै, इरोड और सलेम जिलों और पुडुचेरी के कराईकल जिले के लिए एचयूटी का नेता (नाकिब) है।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि वह एचयूटी के लिए मुख्य भर्तीकर्ताओं में से एक है और उसने पूरे तमिलनाडु में इस्लामिक स्टेट, खिलाफत के महत्व के बारे में प्रचार किया।
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.