नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
वि68 पुतिन यूक्रेन सैन्य सातवीं लीड अभियान
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, दुनिया भर में संघर्ष की प्रतिध्वनि
कीव, रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर व्यापक स्तर पर हमला किया जिसमें हवाई हमले एवं गोलाबारी में उसके शहरों और अड्डों को निशाना बनाया गया। रूसी हमले के परिणामस्वरूप लोग ट्रेनों एवं कारों से इलाके को छोड़ने के लिये प्रयासरत दिखे।
दि81 मोदी लीड यूक्रेन रूस बैठक
यूक्रेन संकट: प्रधानमंत्री मोदी ने की सीसीएस की बैठक, कर सकते हैं पुतिन से बात
नयी दिल्ली, यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की उठ रही मांगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की।
दि79 यूक्रेन लीड कांग्रेस
यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए तत्काल कदम उठाएं प्रधानमंत्री: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद पैदा हुई स्थिति के बीच बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समय रहते कदम नहीं उठाया।
वि47 यूक्रेन हमला मृतक
रूसी हमले में अब तक करीब 40 लोगों की मौत : यूक्रेन
कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश पर रूसी हमले में अब तक करीब 40 लोग मारे जा चुके हैं।
दि69 विमानन एआई लीड यूक्रेन
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद, कीव जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस बुलाया गया
नयी दिल्ली, रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिये जाने के बाद भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए बृहस्पतिवार को रवाना हुए एअर इंडिया के विमान को दिल्ली वापस बुला लिया गया।
वि79 यूक्रेन दूसरी लीड स्थिति
रूस के हमले के साथ यूक्रेन में सुबह की शुरुआत, डर-चिंता के साये में लोग
कीव, यूक्रेन निवासियों को पिछले कई सप्ताह से चेतावनी दी जा रही थी कि रूस के साथ युद्ध आसन्न है, लेकिन बृहस्पतिवार को जब हमला हुआ तो कई लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि वे इस पर कैसे प्रतिक्रिया जतायें।
वि69 विश्व यूक्रेन रूस दूसरीलीड प्रतिक्रिया
विश्व के नेताओं ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की निंदा की, प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया
ब्रसेल्स, यूक्रेन पर रूसी हमले की विश्व के नेताओं ने बृहस्पतिवार को निंदा की। उन्होंने इसे ‘एक अनुचित और बर्बर कृत्य’ करार दिया और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का वादा करने समेत हमले के लिए ‘क्रेमलिन’ को जिम्मेदार ठहराने की बात कही।
दि51 न्यायालय लीड गंगूबाई काठियावाड़ी
न्यायालय ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए बृहस्पतिवार को उसे खारिज कर दिया।
प्रादे56 गोवा अदालत दूसरी लीड विधायक
अदालत ने गोवा के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका खारिज करने का फैसला कायम रखा
पणजी, बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष के उस आदेश को कायम रखा जिसमें उन्होंने 2019 में अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले 12 विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराने की मांग वाली दो याचिकाएं खारिज कर दी थीं।
चुनाव25 उप्र प्रयागराज लीड अखिलेश
सपा की सरकार बनी तो 11 लाख पदों पर नौजवानों को नियुक्तियां देंगे: अखिलेश
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर 11 लाख खाली पदों पर भर्ती नहीं करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर इन 11 लाख पदों पर नौजवानों को नियुक्तियां दी जाएंगी।
चुनाव14 चुनाव उप्र लीड मोदी
परिवारवादियों की सरकार में खानदान वाले ही होते हैं ‘सुपर मिनिस्टर’ : मोदी
अमेठी (उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि घोर परिवारवादियों की सरकार में उनके खानदान के लोग ही मंत्रियों से ऊपर ‘सुपर मिनिस्टर’ होते हैं और उनकी मर्जी के बगैर एक पत्ता तक नहीं हिलता है।
चुनाव5 चुनाव उप्र प्रियंका साक्षात्कार
यूपी के राजनेता वोट पाने के लिए जाति-धर्म पर निर्भर, प्रदर्शन पर नहीं : प्रियंका गांधी
लखनऊ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में जाति और धर्म पर ज्यादा जोर होने से राजनेता बेफिक्र हो गए हैं और वे असल मुद्दों को दरकिनार कर रहे हैं।
दि85 दिल्ली आंगनवाड़ी मानदेय
दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के मानदेय व भत्ते में वृद्धि की
नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मासिक मानदेय और भत्ते में वृद्धि करने का फैसला किया जो पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं।
प्रादे26 महाराष्ट्र मलिक मंत्री लीड प्रदर्शन
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्रियों ने धरना दिया
मुंबई, धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने यहां धरना दिया।
अर्थ73 लीड बाजार
रूस-यूक्रेन संकट से शेयर बाजार नीचे, रुपया फिसला, सोने में तेजी
नयी दिल्ली, रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमले से शेयर बाजार और रुपये पर बृहस्पतिवार को प्रतिकूल असर पड़ा। एक तरफ शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी, वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 99 पैसे नीचे आ गयी। वैश्विक स्तर पर तनाव को देखते हुए निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प वाली संपत्तियों में निवेश को तरजीह दी।
खेल35 खेल भारत पारी
ईशान और श्रेयस के अर्धशतक, भारत ने बनाये दो विकेट पर 199 रन
लखनऊ, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 57) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.