जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले के पचार गांव में बृहस्पतिवार को साढ़े चार साल का एक बच्चा एक खेत के बोरवेल में गिरा गया। उसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।
रींगस सर्किल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 60 फुट की गहराई में अटके बच्चे को पाईप के जरिये ऑक्सीजन दी या जा रही है और बोरवेल के आसपास पास जेसीबी से खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बोरवेल से सकुशल निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चे की हरकत पर नजर रखी जा रही है।
खाटूश्याम जी थाने की प्रभारी रिया चौधरी ने बताया कि पचार ग्राम में गिरधारी लाल का साढ़े चार साल बेटा का रवीन्द्र घर के पास एक खेत में खेलते समय बोरवोल में गिरा गया।
भाषा कुंज कुंज बिहारी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.