कोलकाता, 24 फरवरी (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच वृहद आर्थिक भागीदारी करार (सीईपीए) एक माह में प्रभाव में आएगा। भारत में यूएई के राजदूत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उद्योग मंडल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए यूएई के भारत में राजदूत अहमद अब्दुल रहमान अल्बाना ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 1980 में 18.5 करोड़ डॉलर था, जो 2021 में बढ़कर 45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीईपीए अगले एक माह में प्रभाव में आ जाएगा। उन्होंने भारतीय कंपनियों को अपने यहां विनिर्माण, रक्षा, खाद्य प्रसंस्करण और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश का न्योता दिया।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.