गुवाहाटी, 24 फरवरी (भाषा) असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने गुरूवार को ‘नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन’ (एनएफआरएसए) अंडर-19 टीम को अगले तीन साल के लिये अपने किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि टीम को इस महीने के शुरू में एक अंतर जिला टूर्नामेंट में जानबूझकर खराब प्रदर्शन करने का दोषी पाया गया।
टीम के कोच को एसीए के अंतर्गत किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा लेने के लिये आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया जबकि कप्तान को खेल और खेल भावना के खिलाफ काम करने के लिये अगले तीन वर्षों तक एसीए के अंतर्गत किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया।
एसीए ने हालांकि जोरहाट और एनएफआरएसए टीमों के बीच 16-17 फरवरी को जेके बरूआ अंडर-19 अंतर जिला टूर्नामेंट 2021-22 के ग्रुप मैच के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोपों को खारिज कर दिया।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.