शिमला, 24 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बजट सत्र के दूसरे दिन राज्य विधानसभा को सूचित किया कि ऊना की अवैध पटाखा फैक्टरी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऊना जिले में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से छह प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।
ठाकुर ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधक दीपक कुमार राणा को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को एक कार और एक लैपटॉप के अलावा 1,905 किलोग्राम बारूद और 90 लीटर पेंट भी जब्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विचाराधीन कंपनी पहले नोवाटेक इंजीनियरिंग थी जिसका बाद में बिना किसी पंजीकरण के अवैध रूप से गुरुजी एंटरप्राइजेज में विलय कर दिया गया था।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मांग की कि ऊना विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी दी जानी चाहिए और उनकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.