scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमहामारी के दौरान वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल हुई, पर वैश्विक समन्वय नहीं दिखा: डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक

महामारी के दौरान वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल हुई, पर वैश्विक समन्वय नहीं दिखा: डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक

Text Size:

हैदराबाद, 24 फरवरी (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हालांकि कोविड-19 महामारी से निपटने के संबंध में वैज्ञानिक उपलब्धि प्रशंसनीय है, लेकिन कुछ मुद्दों पर कोई वैश्विक समन्वय नहीं रहा है और कई देशों ने संगठन द्वारा निर्धारित रूपरेखा का पालन नहीं किया।

‘बायोएशिया 2022’ के तहत आयोजित एक पैनल परिचर्चा में उन्होंने कहा कि हालांकि कई अमीर देशों में 90 प्रतिशत तक टीकाकरण हो चुका है, लेकिन विश्व स्तर पर वैक्सीन आपूर्ति में आसानी होने के बावजूद अफ्रीका के कुछ देशों में केवल 10 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ है।

उन्होंने कोविड-19 के नए स्वरूप के उभार के दौरान दक्षिण अफ्रीका पर लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि हमने एक साल से कम समय में पहला टीका हासिल कर लिया, मुझे लगता है कि वैज्ञानिक उपलब्धियां बिल्कुल उत्कृष्ट रही हैं। हालांकि हम वैश्विक समन्वय और महामारी से निपटने के सामंजस्यपूर्ण तरीकों के मामले में पीछे रह गए, जिनमें यात्रा प्रतिबंध भी शामिल हैं। महामारी के दौरान इस मामले में कोई मदद नहीं मिली।”

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा कि हालांकि दुनिया 2021 में टीका आपूर्ति की भारी कमी का सामना कर चुकी है, लेकिन यह चुनौती और भी बड़ी होने जा रही है क्योंकि ऐसे कई देश हैं जो बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments